क्रिकेटर युवराज सिंह बच्चे के पिता बने | Yuvraj Singh| Hezal Keech | Yuvraj Singh Becomes Father

2022-01-26 23

भारत के तूफानी क्रिकेटर Yuvraj Singh के घर नन्हा मेहमान आया है। उनकी पत्नी हेजल ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद युवराज सिंह ने ट्वीट कर अपने फैंस को दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से एक अपील भी की है और वह है निजता का सम्मान करने की अपील। युवराज ने ट्वीट में लिखा हमारे सभी प्रशंसकों परिवार और दोस्तों के लिए हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। भगवान को धन्यवाद करते हुए हम अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करते हैं और चाहते हैं कि हमारी निजता का सम्मान करें।